चिकित्सालय में पिछले दिनों पशु मित्र रामजी पाण्डेय ने लगा ली थी फांसी
संवाददाता
गोंडा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर (बाबागंज) स्थित पशु चिकित्सालय में तैनात पशु मित्र (पैरा वेट) रामजी पांaडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। एक सप्ताह बाद मृत पशु मित्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 26 मार्च 2025 को सामने आई थी, जब श्रीनगर निवासी पशु मित्र रामजी पांडेय का शव बाबागंज पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी कक्ष में फंदे से लटकता मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और जांच शुरू की थी। पशु मित्र की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें मुस्कान नाम की एक युवती का उल्लेख करते हुए उसे मानसिक उत्पीड़न का जिम्मेदार ठहराया गया था। पशु मित्र रामजी पांडेय के पिता घनश्याम पांडेय ने आरोप लगाया कि मुस्कान नामक युवती से उनके बेटे के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन वह लगातार रामजी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। इसी वजह से रामजी ने आत्मघाती कदम उठाया।
यह भी पढें: आन्या वर्मा ने रचा इतिहास, फिर भी उचित सम्मान नहीं
धानेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुस्कान के विरुद्ध पशु मित्र आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रकरण में साक्ष्य के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना के समय ही पशु मित्र संघ के उपाध्यक्ष बबलू गौतम ने बड़ी संख्या में साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और टेप भी लगा था, जो सामान्य आत्महत्या के मामले में नहीं होता। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। संघ ने चेतावनी भी दी थी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला और मुकदमे की सही दिशा में जांच न हुई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढें: शेयर मार्केट में निवेशकों के 20 लाख करोड़ डूबे
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।