Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयFASTag Annual Pass पर Gadkari ने की बड़ी घोषणा

FASTag Annual Pass पर Gadkari ने की बड़ी घोषणा

3000 रुपये दो और एक साल तक FASTag Annual Pass से आना जाना फ्री

मंत्री की सार्वजनिक घोषणा से मची हलचल, 15 अगस्त 2025 से लागू होगा क्रांतिकारी बदलाव

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। FASTag Annual Pass को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की गई घोषणा से देशभर में उत्सुकता की लहर दौड़ गई है। नितिन गडकरी ने आज एक साहसिक और जनहितकारी निर्णय लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर घोषणा की है कि सरकार ₹3,000 में एक साल तक टोल टैक्स फ्री यात्रा की सुविधा देने जा रही है। 15 अगस्त 2025 से यह नई व्यवस्था लागू होगी। इस FASTag Annual Pass को लेकर न केवल वाहन चालकों में उत्साह है, बल्कि यह परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

3000 रुपये में 200 टोल फ्री यात्राएं!
गडकरी ने स्पष्ट किया कि यह वार्षिक पास कार, जीप और वैन जैसे गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए लागू होगा। यह या तो एक वर्ष तक वैध होगा या फिर अधिकतम 200 यात्राओं तक जो भी पहले पूरा हो। यह FASTag Annual Pass उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा पर रुकने से मुक्ति दिलाएगा, जिससे यात्रा समय बचेगा और सुगमता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: UP News: जगदंबिका पाल बने थे ’31 घंटे’ के CM!

FASTag Annual Pass की वैधता और सीमाएं
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, यह पास केवल 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाज़ाओं के लिए मान्य होगा। इसका उद्देश्य स्थानीय यात्रियों को राहत देना और ट्रैफिक को नियंत्रित रखना है। FASTag Annual Pass के तहत यात्रा सीमित दायरे में भले हो, लेकिन इसका असर देशभर की लाखों निजी गाड़ियों पर पड़ेगा।

पास को कैसे करें चालू या रिन्यू? प्रक्रिया हुई सरल
गडकरी ने जानकारी दी कि FASTag Annual Pass को एक्टिवेट या रिन्यू करने के लिए एक विशेष लिंक जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। यह लिंक NHAI, MoRTH की वेबसाइट और ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप पर भी होगा। यानी घर बैठे डिजिटल माध्यम से ही यह पास चालू किया जा सकेगा।

जनमानस को मिलेगी राहत
इस घोषणा के बाद खासकर शहरों के आसपास रहने वाले वाहन स्वामियों को भारी राहत मिलने वाली है। दैनिक आवागमन करने वाले लाखों लोग इस FASTag Annual Pass के ज़रिये टोल टैक्स से मुक्त होकर लंबी अवधि में आर्थिक लाभ ले सकेंगे। यह योजना एक बारगी खर्च के बाद पूरे वर्ष की टोल चिंता से मुक्त कर देगी।

यह भी पढ़ें: मलिश्का हत्याकांडः दादा ने पोती को उतारा मौत के घाट

योजना में छिपी है डिजिटल इंडिया की झलक
गडकरी के इस ऐलान में ‘डिजिटल इंडिया’ की स्पष्ट झलक मिलती है, जहां FASTag Annual Pass को मोबाइल ऐप और वेबसाइट से जोड़ा जाएगा। यह पहल न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि नकद लेनदेन को भी कम करेगी।

बदलेगा यात्रा का अनुभव
FASTag Annual Pass भारत के टोल सिस्टम में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव भी आएगा। यदि योजना सफल रही, तो सरकार इसे भविष्य में और व्यापक बना सकती है।

यह भी पढ़ें: UP News: जगदंबिका पाल बने थे ’31 घंटे’ के CM!

RELATED ARTICLES

Most Popular