Etawa News:विधि विधान पूर्वक मनाई गई गोपाष्टमी

देवेश शर्मा

इटावा। लखना बकेवर नगरीय क्षेत्र से लेकर देहात तक में द्वापर युग जीवंत हो उठा। गोपाष्टमी पर्व पर जगह जगह गायों का विधि विधान से पूजन हुआ और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराया गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण द्वारा गौ चारण लीला शुरू की गई। इस महत्व को समझते हुए बकेवर नगर पंचायत द्वारा गायों का सामूहिक गो पूजन नगर पंचायत की गौशाला किया गया। सुबह ही गौशाला में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जनों के साथ चेयरमैन विनोद दोहरे, ईओ अजय कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष शीलू शर्मा, सभासद टिल्लू यादव, नवल पाठक, अनुज तिवारी, अंकित पाठक, अंकित पाठक, अनिल तिवारी स्वीकृति शरण ,अनूप कुमार के अलावा पशुधन प्रसार अधिकारी अनिलवीर सिंह चौहान गौशाला पंहुचे। उन्होंने विधि विधान से गौशाला में मौजूद गौ माता का पूजन किया और उन्हें मिष्ठान खिलाया। इस मौके पर गौशाला प्रांगण भगवान श्री कृष्ण और गौ माता के जयकारों से गूंज उठा। इस बार गोपाष्टमी का पर्व क्षेत्र की अधिकांश गोशालों में मनाया गया।

error: Content is protected !!