यदि आपको इस दिन दिखना है खास, तो इन हसीनाओं से ले सकते हैं आइडिया
Eid Ul Adha 2025: ईद-उल-अजहा का त्योहार करीब है और ऐसे में लड़कियां अपने लुक्स के लिए सोचने लगी हैं. अगर आप इस बकरीद पर सबसे हटकर और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेसेस से आइडिया ले सकती हैं.
प्लाजो सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. दीपिका कक्कड़ की तरह आप भी ऐसे सूट पहन सकती हैं. इसके साथ ढेर सारी चूड़ियां आपके लुक को देसी टच देंगी.अनारकली सूट लवर्स के लिए रीम शेख का ये लुक परफेक्ट है. एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है और हाथों में लाल गुलाब के गजरे पहने हैं.गरारा सूट लवर्स के लिए गौहर खान का ये लुक परफेक्ट है. आप इससे भी इंस्पिरेशन लेकर अपना बकरीद लुक शानदार बना सकती हैं.अगर आप इस बार बकरीद पर सिंपल दिखना चाहते हैं तो जन्नत जुबैर की तरह लाइट कलर का सूट कैरी कर सकते हैं. ऐसे सूट के साथ आप मिनिमल जूलरी पेयर कर सकती हैं.नई-नई शादी हुई हो और शादी के बाद पहली बकरीद हो तो आमना शरीफ के इस लुक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इस तरह का हैवी शरारा सूट और जूलरी पहनकर आप परफेक्ट न्यूली वेड ब्राइड दिखेंगी.संजीदा शेख अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती रही हैं. अस बकरीद आप एक्ट्रेस से आइडिया ले सकते हैं और उनकी तरह शरारा सूट पहन सकते हैं.इस बकरीद पर अगर सूट के स्थान पर साड़ी पहनने का सोच रही हों तो सना सुल्तान से आइडिया ले सकती हैं. सिंपल साड़ी और सिंपल ब्लाउज आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ-साथ रिलैक्स भी रखेगा.
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com