Saturday, July 12, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाCT Scan मशीन बंद होने पर नाराज हुए आयुक्त

CT Scan मशीन बंद होने पर नाराज हुए आयुक्त

कहा-इसे यथाशीघ्र ठीक कराने का प्रबंध किया जाय

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने शनिवार को मंडल में चल रहे विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, पीएम कुसुम, दिव्यांग पेंशन, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश, शादी अनुदान, कन्या विवाह सहायता, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री युवा रोजगार, निराश्रित महिला पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन समेत अनेक योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि अस्पतालों में खराब पड़े सभी उपकरणों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। गोंडा मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विकास कार्यक्रमों को धरातल तक पहुंचाने में कोई भी लापरवाही ना बरतें। शासन की मंशारूप सभी विकास कार्यक्रमों को धरातल तक पहुंचाएं। प्रत्येक वंचित व पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाएं, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी मिल सके। समीक्षा बैठक में आयुक्त आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के प्रति गंभीर दिखे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आईजी आरएस पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। शिकायत पर बिना जांच के रिपोर्ट न लगाई जाए। कार्यालयाध्यक्ष समय-समय पर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता चेक करने के लिए शिकायतकर्ता से बात करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि शिकायतों के निस्तारण में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढें : भुतहा ताल का होगा काया कल्प

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular