Friday, January 16, 2026
Homeराष्ट्रीयसंघर्षविराम के बावजूद सीमा पर तनाव

संघर्षविराम के बावजूद सीमा पर तनाव

पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब

दोनों देशों की तरफ से रुक रुककर होती रही फायरिंग, कई जिलों में पूर्ण ब्लैकआउट

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित संघर्षविराम के बावजूद सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों ने अमेरिकी मध्यस्थता के बाद संघर्षविराम की घोषणा की थी, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें सामने आईं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन किया। सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन गतिविधियों की खबरें मिली हैं, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर में स्थिति
पंजाब के पठानकोट और फिरोजपुर में स्थिति सामान्य बनी हुई है। हालांकि, अमृतसर में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से घर के अंदर रहने की अपील की है। जम्मू-कश्मीर के जम्मू, पुंछ, रजौरी और अखनूर में भी स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। अमृतसर के उपायुक्त ने सुबह 5ः24 बजे बयान जारी कर बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन रेड अलर्ट जारी है। नागरिकों से घर के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने की अपील की गई है। आपातकालीन नंबर भी जारी किए गए हैं।

यह भी पढें: भारत-पाक संघर्षविराम शाम 5 बजे से लागू!

संघर्षविराम के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश
संघर्षविराम के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

दिल्ली एयरपोर्ट पर एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एयर स्पेस और सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और चेकिंग प्वाइंट्स पर प्रतीक्षा समय बढ़ सकता है। भारत ने ’ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को सैन्य और कूटनीतिक मोर्चों पर करारा जवाब दिया है। इस ऑपरेशन में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया गया और पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास किए गए।

पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार के लिए राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाई थी, लेकिन बाद में इससे इनकार कर दिया गया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान ने अपने तेवर नरम किए। जम्मू के उधमपुर में एयरबेस की रखवाली कर रहे बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज़ की पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े की चपेट में आकर मौत हो गई। कठुआ और अरनिया में ब्लैकआउट किया गया है। सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में भी सायरन बजाकर अलर्ट किया गया। बीएसएफ और सेना पाकिस्तान के दुस्साहस का मजबूती से जवाब दे रही है।

यह भी पढें: ऋण गबन का चौंकाने वाला खुलासा, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान
शहबाज शरीफ ने भारत के साथ संघर्षविराम समझौते के बाद देश को संबोधित किया और तुर्किये, चीन और अमेरिका का आभार प्रकट किया। उन्होंने भारत पर आरोप लगाए और पाकिस्तान के रुख को सही ठहराने की कोशिश की। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की। डोभाल ने स्पष्ट किया कि भारत युद्ध नहीं चाहता और उम्मीद है कि दोनों देश संघर्षविराम के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।

संघर्षविराम के बाद शनिवार की रात स्थिति की समीक्षा करते विदेश सचिव
संघर्षविराम के बाद शनिवार की रात स्थिति की समीक्षा करते विदेश सचिव

गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर हालात की समीक्षा की। उन्होंने राज्यों को सतर्क रहने और नागरिक सुरक्षा तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए। संघर्षविराम के बावजूद भारत-पाक सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारतीय सेना और प्रशासन सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें।

यह भी पढें: अयोध्या : हनुमान गढ़ी पहुंच योगी ने किए दर्शन पूजन

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular