Business News : डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे बढ़कर 74.08 रुपये पर हुआ बंद

नई दिल्‍ली (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम में देरी के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी से भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की तेजी के साथ 74.08 (अंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.99 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान 73.87 के ऊपरी स्तर और 74.28 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले 74.08 के स्तर पर बंद हुआ। इस तरह से रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 28 पैसे की बढ़त दर्ज की। 

गौरतलब है कि रुपया एक दिन पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 पर बंद हुआ था। कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजार में बढ़त,  डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में जो बाइडेन के जीतने की उम्मीदों के चलते स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।

error: Content is protected !!