बलरामपुर में मंगलवार की सुबह हुआ भयानक बस हादसा
झांसी जा रही रोडवेज की बस भगवतीगंज में पिकअप से टकराई
अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। जिले के भगवतीगंज कस्बे में मंगलवार की सुबह एक बस हादसा हो गया। इस बस हादसे में 25 यात्री सवार थे, जो सौभाग्यवश सुरक्षित बचा लिए गए। हालांकि, हादसे की भयावहता से यात्री भयभीत होकर यात्रा बीच में छोड़ लौट गए। बस हादसा उस समय हुआ जब झांसी डिपो की लखनऊ-कानपुर होते हुए झांसी जा रही बस और सामने से आ रही पिकअप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
एल्यूमीनियम पाइपें बस के अंदर घुसीं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस हादसा इतना भयानक था कि एल्यूमीनियम पाइपों से लदी पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पाइपें सीधे बस के अंदर घुस गईं। एक पाइप तो चालक सीट के बगल से होकर आर-पार निकल गई, जिससे स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
बस हादसा में बस चालक ने दिखाया संयम
बस चालक ने बताया कि अगर बस की स्पीड थोड़ी और तेज होती, तो पाइपें सीधे चालक के शरीर में घुस सकती थीं। इससे सिर्फ बस चालक ही नहीं, कई यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी। यह बस हादसा एक बड़ा सबक बनकर उभरा कि कैसे ड्राइविंग में संयम और सतर्कता संभावित त्रासदियों को टाल सकती है।
यह भी पढें: नेहरू के निधन पर पाक ने क्यों झुकाया था आधा झंडा?

बस हादसा के बाद घबराए यात्री, छोड़ी यात्रा
हालांकि इस बस हादसे में कोई बड़ा शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में भय और मानसिक तनाव गहराई से दर्ज हो गया। हादसे के बाद कई यात्री इतने डर गए कि उन्होंने लखनऊ की अपनी यात्रा वहीं छोड़ दी और वापस लौटना ही बेहतर समझा।
बस हादसा के बाद पिकअप चालक फरार
इस गंभीर बस हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश में लगी है और यह जांच भी की जा रही है कि पिकअप वाहन किस मालिकाना हक से संबंधित था।
बस हादसा में कोई हताहत नहीं
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बस हादसा एक चेतावनी के रूप में उभरा कि कैसे हाईवे पर एक पल की चूक भी जानलेवा हो सकती है।

यह भी पढें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
