39 2

Blp : विधायक ने गिनाई आठ साल की उपलब्धियां

रोहित गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। स्थानीय राम प्रताप वर्मा ने अपने आठ वर्षों के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया गया और क्षेत्र की जनता के सहयोग से विकास कार्यों की गति तेज हुई है।

यह भी पढें : Blp : उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उतरौला के अधीक्षक सम्मानित

विकास कार्यों की प्रमुख उपलब्धियां

सड़क निर्माण और पुलों का विकास
606 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण कराया गया। प्रतिवर्ष 76 किलोमीटर सड़कों का निर्माण व पुनर्निर्माण हुआ। 22 करोड़ की लागत से 21 पुलों का निर्माण हुआ, जिससे आवागमन में सुविधा बढ़ी।
विद्युत व्यवस्था में सुधार
उतरौला नगर और रेहरा बाजार के जर्जर तारों को बदला गया व सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की गई।
सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों का विद्युतीकरण कराया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।

यह भी पढें : स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल

शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
रेहरा बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया।
आईटीआई कॉलेज का निर्माण इटईरामपुर देवारी खेरा में किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, उतरौला में छात्रों के लिए तीन नए कक्षों का निर्माण।
जल आपूर्ति और ग्रामीण विकास
जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल आपूर्ति योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, निःशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क अनाज वितरण और स्वच्छ शौचालय योजना के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई।
धार्मिक स्थलों का संरक्षण
ऐतिहासिक दुःखहरण नाथ मंदिर और पोखरे का जीर्णोद्धार किया गया। सादुल्ला नगर हनुमानगढ़ी मंदिर के सुंदरीकरण की योजना प्रस्तावित।
प्रस्तावित विकास कार्य
उतरौला से शक्तिपीठ देवीपाटन मार्ग को 7 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव। पीलीभीत-बस्ती मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने की योजना। गुमड़ी-रेहरा-सादुल्ला नगर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण। कैथोलिया सलेमपुर से सिंगार जोत घाट तक मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव। महुआ बाजार और सुन्दर घाट पर नए बिजली घर बनाए जा रहे हैं। गैण्डास बुजुर्ग विकास खंड से सादुल्ला नगर तक सड़क निर्माण की योजना।

यह भी पढें : Gda : युवाओं को क्या नसीहत दे गईं राज्यपाल

विधायक का संकल्प

विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा, “पिछले आठ वर्षों में विकास की नींव रखी गई है और इसे सतत आगे बढ़ाने के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री की विशेष कृपा और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास हो रहा है। भविष्य में भी मैं क्षेत्रवासियों की सेवा में तत्पर रहूंगा।“ प्रेस वार्ता के दौरान विधायक राम प्रताप वर्मा के साथ भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें सुधीर श्रीवास्तव (विधानसभा संयोजक), देवानन्द गुप्ता (जिला संयोजक), रोहित राज गुप्ता (नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा), फरिंद्र गुप्ता (नगर अध्यक्ष भाजपा), तोता राम (गन्ना समिति अध्यक्ष), कृष्ण कुमार (के.के. गुप्ता), राम सजीवन, अंकुर गुप्ता, अतुल कुमार, विकास गुप्ता (महामंत्री), मण्डल अध्यक्ष मेलाराम वर्मा और आनंद दद्दन त्रिपाठी शामिल थे।

यह भी पढें : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!