Saturday, June 14, 2025
Homeराज्यबेंगलुरु भगदड़ में हाईकोर्ट के 9 तीखे सवालों से सरकार बेचैन!

बेंगलुरु भगदड़ में हाईकोर्ट के 9 तीखे सवालों से सरकार बेचैन!

आरसीबी की जीत पर जश्न का फैसला किसने लिया-हाईकोर्ट

बेंगलुरु भगदड़ में चार जून को चली गई थी 11 लोगों की जान

राज्य डेस्क

बेंगलुरु। बेंगलुरु भगदड़ की त्रासदी पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से नौ गंभीर सवाल पूछे हैं। चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 56 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद अदालत ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बेंगलुरु भगदड़ की जिम्मेदारी से कोई भी प्रशासनिक या राजनीतिक अधिकारी बच नहीं सकता। पीठ ने तीखे शब्दों में पूछा कि इस आयोजन की अनुमति किसने, कब और किन परिस्थितियों में दी?

बेंगलुरु भगदड़ पर हाईकोर्ट का सख्त रुख, सरकार से मांगा जवाब
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति सी. एम. जोशी की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से 10 जून तक विस्तृत उत्तर दाखिल करने का आदेश दिया है। अदालत ने जानना चाहा है कि क्या आयोजकों ने समारोह के लिए आधिकारिक अनुमति ली थी या नहीं। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा कि इतने बड़े आयोजन के लिए सरकार ने कोई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाई थी या नहीं। अगर बनाई थी तो उसका पालन कैसे और किस हद तक हुआ?

और विस्तार से जानने के लिए यह भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ कांड में जिम्मेदारों के इस्तीफे शुरू

बेंगलुरू भगदड़ के बाद मौके का दृश्य
बेंगलुरू भगदड़ के बाद मौके का दृश्य

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे ये तीखे सवाल
अदालत ने सरकार से जो सवाल किए, वे न केवल सरकारी तंत्र की व्यवस्थागत असफलता को उजागर करते हैं, बल्कि यह भी संकेत देते हैं कि घटना को रोका जा सकता था।
विजयी जश्न का फैसला किसने, कब और कैसे लिया?
क्या समारोह के लिए कोई वैध अनुमति ली गई थी?
क्या भीड़ नियंत्रण के लिए SOP बनाई गई थी?
ट्रैफिक नियंत्रण के क्या उपाय किए गए थे?
भीड़ नियंत्रण के लिए किस स्तर की तैयारी थी?
क्या आयोजन स्थल पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध थी?
क्या अनुमान था कि कितने लोग पहुंच सकते हैं?
घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज मिला या नहीं?
उन्हें अस्पताल पहुंचाने में कितना समय लगा?

यह भी पढ़ें: अब थानों का चक्कर काटने से मिलेगी फुर्सत!


सियासी दबाव में अफसर निलंबित, बेंगलुरु भगदड़ के बाद हुई उच्च स्तरीय बैठक
बेंगलुरु भगदड़ के बाद सरकार ने पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद भी शामिल हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री, कानून मंत्री ए. एस. पोन्नना और महाधिवक्ता के. एम. शशिकिरण शेट्टी की मौजूदगी में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया। सूत्रों का कहना है कि हाईकोर्ट की सख्ती और संभावित न्यायिक जांच के दबाव में यह कार्रवाई की गई है। लेकिन यह भी सवाल उठता है कि क्या केवल पुलिस को दोषी ठहराना पर्याप्त है?

बेंगलुरु भगदड़ से उठे कई सवाल
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि 50,000 से अधिक लोगों की भीड़ के आयोजन के लिए एसओपी का न होना गंभीर प्रशासनिक चूक है। अगर एसओपी थी भी, तो इसका पालन किस हद तक हुआ और किसके जिम्मे था? इस पर सरकार से विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बेंगलुरू भगदड़ का दृश्य
बेंगलुरू भगदड़ का दृश्य

यह भी पढ़ें: देश भर में धूमधाम से मनाई गई बकरीद

जश्न का फैसला लिया किसने? हाईकोर्ट को जवाब देना जरूरी
चार जून को त्ब्ठ की जीत पर आयोजित समारोह में भारी भीड़ उमड़ी थी। स्थानीय प्रशासन और आयोजकों द्वारा सुरक्षा और नियंत्रण की पूर्व तैयारी न होने के आरोपों ने बेंगलुरु भगदड़ को और अधिक गंभीर बना दिया। अब अदालत के तीखे सवालों का सामना करते हुए सरकार के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया है। खासतौर पर यह सवाल कि जश्न मनाने का फैसला किसने लिया और किस अनुमति के आधार पर?

घायलों को तुरंत मदद क्यों नहीं मिली?
पीठ ने पूछा कि घायलों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार मिला या नहीं? अगर नहीं मिला तो क्यों? और अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगा? ये सवाल इस ओर संकेत करते हैं कि हादसे के बाद आपात व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। हाईकोर्ट की सख्ती और पूछे गए सवालों से यह साफ है कि बेंगलुरु भगदड़ केवल एक आकस्मिक हादसा नहीं था, बल्कि व्यवस्था की चूक का परिणाम था। यदि सरकार समय रहते सही कदम उठाए, एसओपी तैयार करे और जवाबदेही तय करे, तो ऐसी घटनाएं भविष्य में रोकी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: गायिका हर्षिता दहिया की रेप के बाद हत्या


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular