BCCI के फैसले पर कोहली ने भी जताई नाखुशी
बोले-मुश्किल दौर में खिलाड़ियों के लिए परिवार होता है अहम
बीसीसीआइ ने दौरों पर परिवार साथ रखने पर लगाई है पाबंदी
खेल डेस्क
नई दिल्ली। विराट कोहली ने विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी की वकालत करते हुए कहा कि वे संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं, खासकर जब खिलाड़ी मैदान पर मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी खिलाड़ी मैच के बाद अपने कमरे में अकेले और उदास नहीं बैठना चाहता, बल्कि सामान्य महसूस करना चाहता है, जिससे वह अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सके। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए थे, जिनमें विदेश दौरों पर उनके परिवार के साथ रहने की समय-सीमा भी तय की गई थी। टीम के साथ खिलाड़ियों की बॉन्डिंग पर भी जोर दिया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम घोषणा के दौरान रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर से कहते सुने गए थे कि बीसीसीआई के नए नियमों पर उन्हें चीफ सेक्रेटरी से बातचीत करनी होगी। रोहित ने कहा था कि इस मसले को लेकर सभी खिलाड़ी परेशान हैं और लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं। आरसीबी कॉन्क्लेव में जब इस मुद्दे पर कोहली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके साथ रहे, तो जवाब ’हां’ होगा। मैं कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता, बल्कि सामान्य रहना चाहता हूं। तभी मैं अपने खेल को पूरी जिम्मेदारी के साथ देख सकता हूं और उसे बेहतर तरीके से निभा सकता हूं।“ इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में जब कठिन दौरों के दौरान परिवार की भूमिका को लेकर कोहली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “लोगों को समझाना मुश्किल है कि जब आप मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं, तो अपने परिवार के पास लौटना कितना राहत भरा होता है।“
नए नियमों के तहत क्या बदलेगा?
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए कुछ नए नियम लागू किए। पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ी अपने परिवार और पत्नियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगे। विदेशी दौरों पर 45 दिनों से अधिक की अवधि होने पर, खिलाड़ियों के परिवार दो हफ्तों के बाद ही जुड़ सकते हैं और अधिकतम 14 दिन तक साथ रह सकते हैं। छोटे दौरों पर, परिवार एक सप्ताह तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं। यदि किसी खिलाड़ी को अपने परिवार के साथ या अलग से यात्रा करनी हो, तो इसके लिए उसे हेड कोच और सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से अनुमति लेनी होगी।
यह भी पढें : बदले तेवर में दिखे ‘बमबम‘, संकेतों में कह दी बड़ी बात
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com