Barabanki : आधा दर्जन लोगों ने किया रक्तदान

संवाददाता

बाराबंकी। राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान जीवनदान ग्रुप के तत्वाधान में ग्रुप एडमिन दिलीप कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। जांच के उपरांत के 06 लोग रक्तदान करके महादानी बने। रक्तदान शिविर में खासतौर पर देवा निवासी 26 वर्षीय अरफा वारसिया ने पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान करके महिलाओं को एक संदेश देते हुए रक्तदान के लिए जागरूक किया। रक्तदान करने वालों में अनिकेश वर्मा, जितेश वर्मा सुबोध तिवारी, उपेन्द्र वर्मा तथा अरफा वारसीया शामिल थीं। इस अवसर पर मुख्य अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने रक्तदानियों की सराहना करते हुए कहा कि आपका एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाता है। रक्तदान जीवनदान ग्रुप के एडमिन दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे ग्रुप का एक ही लक्ष्य है कि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीपी सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों को जानकारी दी कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती, और न ही शरीर में रक्त की कमी होती है। जिला काउंसलर पंकज कुमार वर्मा ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शिविर में आए हुए युवा को रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के कर्मचारी पंकज वर्मा, विवेकानंद त्रिपाठी, एससी वर्मा, दीपक, आर यादव, हरजीत कौर सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!