Saturday, July 12, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश की नई करेंसी पर अब हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें!

बांग्लादेश की नई करेंसी पर अब हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें!

अंतरराष्ट्रीय डेस्क

ढाका। केंद्रीय बैंक ने बांग्लादेश की नई करेंसी से देश के संस्थापक और निर्वासित नेता शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान का चित्र हटा दिया है। यह कदम नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अंतरिम प्रशासन के अधीन लिया गया है। अब जारी किए गए नए नोटों पर मानव चेहरों की बजाय देश की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक दिखाए जाएंगे। इनमें मंदिर, मठ, ऐतिहासिक इमारतें और प्रसिद्ध बांग्लादेशी कलाकार ज़ैनुल अबेदिन की कलाकृतियां शामिल हैं।

बैंक ने ईद से पहले नए डिजाइन वाले 20 टका, 50 टका और 1,000 टका के नोट जारी किए हैं। बैंक के प्रवक्ता अरिफ हुसैन खान ने AFP से बातचीत में बताया कि नई श्रृंखला और डिज़ाइन के तहत नोटों पर किसी भी मानव का चित्र नहीं होगा, बल्कि प्राकृतिक दृश्य और पारंपरिक स्थल दिखाए जाएंगे। नए 20 टका नोट पर दीनाजपुर के कांताजी मंदिर और पहाड़पुर मठ की छवियां हैं। 50 टका पर राजधानी ढाका का अहसन मंज़िल और बांग्लादेश में अकाल के दौरान बने ज़ैनुल अबेदिन की एक पेंटिंग शामिल है। 1,000 टका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक और जटिया संसद भवन की तस्वीरें हैं। इन सभी नोटों पर रॉयल बंगाल टाइगर का वॉटरमार्क और बैंक का मोनोग्राम भी अंकित होगा।

बांग्लादेश की नई करेंसी पर अब हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें!
बांग्लादेश की शेख मुजीबुर रहमान वाली पुरानी करेंसी

नए नोटों को लेकर यह बदलाव शेख मुजीबुर रहमान के चित्र को लेकर हुए राजनीतिक विवाद के बाद किया गया है। पिछली ईद पर परंपरा के विरुद्ध नए नोट जारी नहीं किए गए थे। जुलाई में हुए विरोध प्रदर्शन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटाए जाने के बाद, केंद्रीय बैंक ने व्यावसायिक बैंकों को उन नोटों का संचलन करने से मना किया जिन पर मुजीब का चित्र था।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि नए डिज़ाइन नकली नोटों को रोकने के साथ-साथ देश की राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के चित्रों को प्रमुखता देंगे। ये नए नोट धीरे-धीरे पुराने नोटों की जगह लेंगे, जबकि पुराने नोट और वर्तमान सिक्के कानूनी मुद्रा के रूप में मान्य रहेंगे। यह जानकारी दैनिक स्टार ने प्रकाशित की है।

बांग्लादेश की नई करेंसी
सूचना

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular