Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur Capsule : उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक

Balrampur Capsule : उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक

अम्बुज भार्गव

Balrampur News : जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिले के उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुने गए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वरोजगार योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण समय-सीमा के भीतर लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाएं।

Balrampur News : उन्होंने कहा कि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से की जाए और लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्योग, डीसी जीएसटी सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उद्यमियों ने बैंकों की उदासीनता, दस्तावेजी जटिलताओं और समयबद्ध ऋण वितरण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, जिस पर डीएम ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

Balrampur News : 2 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, 3 बचे
एमएलके पीजी कॉलेज के छात्रावास परिसर में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से दो की मौत

2 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, 3 बचे

Balrampur News: जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भलुहिया गांव के दो सगे भाई सार्थक (14) और पार्थ (10) की गुरुवार को एमएलके पीजी कॉलेज के छात्रावास परिसर में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से मौत हो गई। उनके साथ नहा रहे तीन अन्य किशोर अयांशु उपाध्याय (14), रुद्रांश उपाध्याय (15) और धीरेंद्र उपाध्याय (13) किसी तरह बच गए। जानकारी के अनुसार, पांचों किशोर स्विमिंग पूल की तलाश में गांव से शहर आए थे। दोपहर में उन्होंने कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन तालाब देखा और वहां नहाने लगे।

Balrampur News : करीब दो बजे नहाते समय सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अयांशु, रुद्रांश और धीरेंद्र तालाब से निकलकर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सार्थक और पार्थ को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर बदहवास हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Balrampur News : सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

महाराणा प्रताप जयंती पर थारू संस्कृति केंद्र में हुआ भव्य आयोजन
Balrampur News : जनपद के पचपेड़वा क्षेत्र स्थित थारू विकास केंद्र, दीनदयाल शोध संस्थान में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक रमापति शास्त्री ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में विधायक शास्त्री ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और स्वाभिमान की जीती-जागती मिसाल है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।

Balrampur News : अयोध्या से पधारे आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण ने भी पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह के दौरान थारू जनजातीय संस्कृति संग्रहालय का भी अवलोकन किया गया, जिसमें थारू समुदाय की परंपराएं, वस्त्र, वाद्य यंत्र और अन्य सांस्कृतिक वस्तुएं संरक्षित हैं। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में रविशंकर, डॉ. चंद्रमणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी और प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Balrampur News : आबकारी विभाग के छापेमारी में महिला गिरफ्तार
आबकारी विभाग के छापेमारी में महिला गिरफ्तार

20 लीटर अवैध शराब बरामद, महिला गिरफ्तार
Balrampur News: जिले में गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ग्राम हसुआडोल में छापेमारी की गई। कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने किया, जबकि टीम में सहायक आबकारी आयुक्त राजेश यादव, आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार, देवीपाटन गोंडा प्रभार के सिपाही व सदर बलरामपुर क्षेत्र के निरीक्षक अनंत कुमार मिश्र भी शामिल रहे।

Balrampur News : छापेमारी में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और एक महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान भगवतीगंज स्थित विदेशी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। यह अभियान बलरामपुर में चल रहे अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

20 1
बदहाल अवस्था में हर्रैया विकास खंड की सड़कें

बदहाल सड़कें बन रहीं दुर्घटनाओं का कारण
Balrampur News: आजादी के 78 साल बाद भी जनपद बलरामपुर बुनियादी विकास से वंचित नजर आता है। विकासखंड हरैया के अंतर्गत आने वाले ललिया तराई क्षेत्र की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आमजन का जीवन मुश्किल में पड़ गया है। बुड़ंतापुर से हरिहरगंज तक की लगभग 8 किमी लंबी सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह मार्ग मुख्य सड़क से जुड़ता है और यहां से जनपद मुख्यालय तक जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है।

Balrampur News : खराब सड़कों के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्कूली बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने स्थानीय विधायक और प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढें: स्मार्टफोन : ₹15,000 से कम में नहीं मिलेंगी इससे बेहतर डील्स

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular