Balrampur News: CDO Riya ने हैंडवॉश कर दिया स्वच्छता का संदेश

11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है हैंडवॉश डे

संवाददाता

बलरामपुर। जनपद में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक ग्लोबल हैंड वॉश डे मनाया जा रहा है। इस अवधि में जिले भर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी जगह लोगों को हाथ धुलने के फायदे बताए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा विकास भवन परिसर में सार्वजनिक रूप से हैंडवॉश कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी व वेक्टर जनित बीमारियों के संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवॉश अति आवश्यक है। खाना खाने से पहले, मुंह आंख, नाक,कान छूने से पहले,शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यंत महत्वपूर्ण है। साबुन से हाथ धोने के लाभों को विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया की घटनाओं में 30 प्रतिशत और हाथ की गंदगी से होने वाले संक्रमण विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है। कोविड-19 के संदर्भ में एक अध्ययन में पाया गया है कि साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने से कोविड-19 संक्रमण की संभावना को 36 फीसदी तक कम किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी नरेश चंद्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मृत किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका, राकेश टिकैत भी पहुंचे

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!