Balrampur News: 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगा दीवाली मेला

मेले में एसएचजी को सामग्रियों की बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाएगा प्लेटफार्म

विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

संवाददाता

बलरामपुर। दीपावली के अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए जनपद के नगर पालिका परिषद बलरामपुर में परेड ग्राउंड व नगर पालिका परिषद उतरौला में रामलीला मैदान में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक दीपावली मेला का आयोजन किया जाएगा। दीपावली मेले के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी राम विलास की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं मेला प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली मेले में अधिशासी अधिकारियों द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूह के लिए स्टॉल की यथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेले में स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले और आने वाले दर्शकों हेतु फूड स्टॉल आदि लगाए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था, मोबाइल शौचालय आदि व्यवस्था नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग पंचायती राज विभाग बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक डेडिकेटेड पंजीकरण डेस्क लगाई जाएगी, साथ ही बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेनदेन के विषय के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मेले के सफल क्रियान्वयन एवं आयोजन हेतु मेला प्रभारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सौंपी गई जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार जायसवाल, अधिशासी अधिकारी उतरौला, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य, सहायक निदेशक मत्स्य, उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पांच थानों पर नए कोतवाल तैनात

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!