Balrampur News : महिला शक्ति केन्द्र योजनान्तर्गत बैठक आयोजित

संवाददाता

बलरामपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि महिला शक्ति केन्द्र योजनान्तर्गत विकास खण्ड पचपेड़वा बलरामपुर ब्लाक स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से आये हुये अधिकारियां/कर्मचारियों व स्कूल/कॉलेजों से नामित संकाय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता तथा खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा अनुज कुमार के निर्देशन में आयोजित बैठक में छात्र एवं सेवकों का चयन, ट्रेनिंग प्रक्रिया व ट्रेनिंग का समय/स्थान निर्धारित किया गया। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों व स्टैक होल्डस, ग्राम प्रधान, आशा, एएनएम आदि का सहयोग छात्र स्वयं सेवकों/महिला शक्ति केन्द्र योजना के लिए अपेक्षित रहेगा। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अनुज कुमार पचपेड़वा बलरामपुर, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, महिला शक्ति केन्द्र बलरामपुर, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी पचपेड़वा, सत्य प्रकाश पाण्डेय, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, महिला शक्ति केन्द्र बलरामपुर, जिला समन्वयक दीपिका तिवारी, महिला शक्ति केन्द्र, बलरामपुर, बन्द्री विशाल तिवारी, मो. इस्लाम ग्राम प्रधान, हरीराम, मो. मुज्जाम आदि लोग उपस्थित होकर सोशल डिस्टेन्सिंग रखते हुये योजना का सुचारू संचालन के बारे में चर्चा कर छात्र स्वयं सेवको का ट्रेनिंग इसी माह में कराये जाने की सहमति व्यक्ति की गयी।

error: Content is protected !!