Balrampur News: तहसील दिवस में हुआ चार शिकायतों का निपटारा

रोहित कुमार गुप्त

उतरौला, बलरामपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित प्रथम तहसील दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार शुक्ला ने की। तहसील दिवस में तीस प्रार्थना पत्र में से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को विभागीय अधिकारियों को जांच व आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। बरसात के कारण फरियादियों की संख्या कम रही।
तहसील दिवस में ग्राम बैरिया सुर्जनपुर निवासिनी सुमन देवी पुत्री राम गरीब ने शिकायत की कि वह परिवार रजिस्टर का नकल लेने के लिए सचिव ग्राम पंचायत अधिकारी के पास कई बार गई, लेकिन उसे नकल नहीं दे रहे है। इसकी शिकायत एसडीएम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव से करने पर उन्होंने 19 जून 2021 को बीडीओ रेहरा बाजार को नकल दिलाने का आदेश कर दिया था। एसडीएम उतरौला का आदेश बीडीओ के पास जाने पर उन्होंने सचिव को नकल देने का आदेश दिया। अधिकारियों के आदेश पर वह सचिव से परिवार रजिस्टर की नकल मांगी तब उसके प्रार्थना पत्र को फेंक दिया और कहा कि तुम उन्हीं से नकल ले लो। पीड़िता ने एडीएम से परिवार रजिस्टर की नकल दिलाये जाने की फरियाद की। मोहम्मद असगर ने शिकायत की कि ग्राम अमया देवरिया निवासी मुहिब्बुल हसन पुत्र सगीरुल हसन की मृत्यु बीते चार जनवरी को हो गई। उनकी वरासत करने के लिए लेखपाल मदन मोहन परिवार वालों से तीन हजार रुपए की मांग कर रहा है। रुपया न मिलने पर अभी तक मृतक की वरासत लेखपाल ने नहीं की। दोनों मामलों की गम्भीरता को देखते हुए एडीएम ने एसडीएम को कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। अधिक शिकायतें जमीन के बावत रही। तहसील दिवस में राजस्व विभाग से सम्बंधित 15, पुलिस विभाग से 6, विकास विभाग से 3, आपूर्ति विभाग व नगर पालिका परिषद से दो दो, रोडवेज व प्रोबेशन विभाग से एक एक प्रार्थना पत्र आये। इसमें चार के निस्तारण के बाद शेष प्रार्थना पत्र को विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने रद्द की कांवड़ यात्रा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!