Balrampur News : आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नवनिर्मित थाना भवन

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। आठ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन थाना भवन गैंडास बुजुर्ग आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें प्रशासनिक भवन में कम्प्यूटर अपराधियों के रिकार्ड, थाना क्षेत्र की सभी गतिविधियों को दर्ज करने की सुविधा होगी। सीओ उतरौला राधा रमण ने बताया कि जनपद में सबसे बड़ा थाना क्षेत्र उतरौला होने से इस क्षेत्र में लगभग ढाई सौ गांव आते हैं। क्षेत्र बड़ा होने से अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाता रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने थाना उतरौला क्षेत्र का विभाजन करके नया थाना क्षेत्र गैंडास बुजुर्ग बनाने की मंजूरी दी है। थाना गैडास बुजुर्ग क्षेत्र में लगभग सत्तर गांव होने को प्रस्तावित है। थाना भवन निर्माण के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए की आवंटित करके थाना भवन का निर्माण पुलिस आवास निगम को सौपा गया है। पुलिस आवास निगम ने थाना भवन गैडास बुजुर्ग का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया है। इसमें प्रशासनिक भवन के साथ पुलिस आरक्षी महिला व पुरुष के लिए अलग अलग बैरक बनाए जायेंगे। बन्दीगृह रसोईघर, शौचालय, निरीक्षक आवास, कर्मचारी आवास आधुनिक होगा। नया थाना क्षेत्र गैंडास बुजुर्ग बनने से क्षेत्र में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा और जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।

error: Content is protected !!