Balrampur News:बर्ड फ्लू से बचाव के लिए टास्क फोर्स गठित

संदिग्ध क्षेत्रों पर सतर्क दृष्टि रखें अधिकारी : डीएम श्रुति

संवाददाता

बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में एवियन इनफ्लुएंजा बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम द्वारा समस्त कुक्कुट प्रक्षेत्रों क्षेत्रों बैकयार्ड पोल्ट्री के क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है। घरेलू पक्षियों एवं प्रवासी पक्षी अभ्यारण तथा पक्षियों में कहीं भी होने वाली आस्वभाविक मृत्यु की तत्काल सूचना प्राप्त करने हेतु विभागीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। बत्तख, पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहनता पूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक सर्विलांस किया जा रहा है। इस हेतु बैक यार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री दुकान, पक्षियों के मार्ग, वन्य जीव अभयारण, जलाशय इत्यादि एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों का लगातार सर्विलांस किया जा रहा है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं बचाव हेतु पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8960476253 है। उन्होंने कहा कि एवीएन इनफ्लुएंजा ऐसा वायरस है जो व्यक्तियों को संक्रमित करता है। बर्ड फ्लू संक्रमित पक्षी के मल, नाक के स्राव, मुंह के लार या आंखों से निकलने वाले पानी से होता है। इस बीमारी से फैलने का खतरा पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े लोगों से होता है। बर्ड फ्लू होने पर खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में खरास, नाक बहना, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द और आंखों में इंफेक्शन होने की समस्या हो सकती है। बर्ड फ्लू से बचाव हेतु संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म में जाने और वहां काम कर रहे लोगों के संपर्क में आने से बचें। अपने हाथों को 15 सेकंड तक बार-बार साबुन से धोएं, पूरे बाजू के कपड़े पहने और अपने जूतों को डिसइनफेक्ट करते रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को बर्ड फ्लू से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि यदि कहीं कोई पक्षी मरा हुआ पाया जाता है तो इसका इसकी तुरंत जांच कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े लोगों को साफ सफाई एवं बचाव हेतु जागरुक किए जाने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तरीय टीम गठित कर बर्ड फ्लू से बचाव हेतु पक्षियों, पोल्ट्री फार्म निगरानी किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, डीएफओ रजनी कान्त मित्तल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका व समस्त ब्लॉकों के पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

error: Content is protected !!