Balrampur : दूध व्यापारी के सिर में गोली मारकर हत्या

संवाददाता

बलरामपुर। जिले के ललिया थाने के लालपुर विशुनपुर गांव निवासी दूध व्यापारी बृजेश कुमार मिश्र की सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी रेखा मिश्रा ने इसी गांव के शिवशंकर पाठक, उनके पुत्र रवि पाठक समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। रेखा ने मारपीट के पुराने मुकदमे की रंजिश को हत्या का कारण बताया है। पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताते हैं कि बृजेश सोमवार की रात अपने नौकर लालजी मौर्य निवासी मणिपुर झरिहरडीह को बाइक पर बैठाकर लालपुर चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान के पास गए थे। नौकर लालजी ने बताया कि वह दुकान के अंदर शराब खरीदने के लिए गया था। बृजेश बाहर बाइक पर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो लोग वहां पहुंच गए। एक ने बृजेश की कनपटी पर तमंचा सटाकर फायर कर दिया। इसके बाद दोनों बाइक सवार तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। गोली लगने से बृजेश खून से लथपथ बाइक समेत सड़क पर गिरकर ढेर हो गया। उन्हें बाइक पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा पहुंचाया, जहां चिकित्साधीक्षक डा. प्रणव पांडेय ने मृत घोषित कर दिया। रात में ही पुलिस अधीक्षक आरके सक्सेना, एएसपी नम्रता श्रीवास्तव व सीओ राधारमण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि गांव के रवि पाठक व उसके पिता शिवशंकर पाठक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के एक गोली लगी है। छानबीन की जा रही है। मृतक की पत्नी रेखा का आरोप है कि वर्ष 2013 में हुई मारपीट की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। बताया कि मारपीट का मुकदमा अभी न्यायालय में विचाराधीन है। 11 नवंबर को उसमें रेखा की गवाही हुई थी। इसी के बाद विपक्षियों ने बृजेश की हत्या की योजना बना डाली। बताया कि कई दिनों से आरोपित कभी बाजार तो कभी अन्य जगहों पर लगातार बृजेश की रेकी कर रहे थे। सोमवार की रात मौका पाकर घटना को अंजाम दिया गया। मृतक के दो बेटे 15 वर्षीय सत्यम मिश्र व 10 वर्षीय विनायक मिश्र का रो-रोकर हाल बेहाल है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!