Bahraich News : 13 पुलिस कर्मी समेत 53 नए कोरोना मरीज मिले

संवाददाता

बहराइच। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार की देर रात 53 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन व्यक्तियों में पयागपुर के एक परिवार के 3 बच्चों समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नगर पंचायत रिसिया का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। इसके संक्रमित पाए जाने पर नगर पंचायत रिसिया को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कैसरगंज थाने के पुलिस कर्मियों सहित 13 लोग पाजिटिव पाए गए हैं।
बहराइच में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रतिदिन दर्जनों मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। शनिवार की देर रात 53 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें से पयागपुर के एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। नगर पंचायत रिसिया कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नगर पंचायत रिसिया को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात 53 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के मोहल्ले व गांव को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!