Bahraich News: विधिक जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन

संवाददाता

बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील महसी परिसर एवं महेशपुरवा में उपजिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रभारी तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह व वरिष्ठ सहायक केसी मिश्रा द्वारां विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित लोगों को वरासत, धारा 24 (हदबरारी), धारा 116 (बंटवारे) व राजस्व सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनवाई कर समस्याआें का निराकरण भी कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि प्राधिकरण के तत्वाधान में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विशेष अदालत जेल, लोक अदालत (आनलाइन/ई-लोक अदालत) का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत हेतु नामित सिविल जज प्र.ख./ए.सी.जे.एम. ईश्वर शरण कन्नौजिया द्वारा 20 वादों पर सुनवाई की गयी। सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त पीएलवी राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला, ननकऊ विश्वकर्मा, जयशंकर त्रिपाठी, ऊशा आर्या, सोनाली व शान्ती देवी द्वारा जिलें के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाने के साथ ही साथ जनपद के विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जाकर उपस्थित जनसामान्य को जानकारी दी गयी कि ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय 03 लाख रुपए से कम है, दिव्यांगजन, महिला, बच्चे, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य, अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग या ऐसे व्यक्ति जिनसे बेगार करायी जाती है, मानसिक रोगी, अनपेक्षित आभाव जैसे बहुविनाश, जातिय हिंसा, बाढ़ सूखा, भूकम्प या औद्योगिक विनाश के दशाओं के अधीन सतायें हुए व्यक्ति या शहीद सैनिकों के आश्रित, औद्योगिक श्रमिक, कारागृह किशोर, चिकित्सकीय अस्पताल या मनोचिकित्सीय परिचर्या गृह में अभिरक्षा में रखे गये व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दी जा रही सुविधा के लिए पात्र व्यक्ति माने गये हैं।

यह भी पढ़ें : विधायक व जिलाधिकारी ने किया दीपावली मेले का शुभारम्भ

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!