Bahraich News : रक्तदान वीर को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

संवाददाता

बहराइच । मुख्य चिकित्साधीक्षक महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच डा. डी.के. सिंह ने बताया कि बैदेही शरण उर्फ चन्द्र शेखर विश्वकर्मा निवासी ग्राम कोटवा जनपद बहराइच ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर 37वीं बार रक्तदान किया और बताया कि 100 बार रक्तदान करने का लक्ष्य है। श्री विश्वकर्मा को रक्तदान के लिए समय-समय पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया है। आज भी श्री विश्वकर्मा को मुख्य चिकित्साधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्शदाता डा. हीरालाल, रक्तकोष परामर्शदाता नूर मोहम्मद, लैब टेक्निशियन सुधीर श्रीवास्तव मौजूद रहे। सीएमएस डा सिंह ने बताया कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा है इनसे प्रेरणा लेकर समाज के और लोगो को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान महादान है ऐसे लोगों के द्वारा दिया गया रक्त उस समय काम आता है जब इमरजेन्सी, डिलवरी, थैलिसिमियां आदि केसों में जरूरतमंद लोगो को रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ती है ऐसे समय में चिकित्सालय द्वारा रक्त उपलब्ध कराकर ऐसे मरीजों की सहायता की जाती है। उन्होनें यह भी बताया कि इच्छुक व्यक्ति 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक जिला चिकित्सालय में स्थापित रक्तकोष में आकर कोरोना योद्धा के रूप में रक्तदान कर सकते है। ऐसे लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

error: Content is protected !!