Bahraich News: मेडिकल कालेज में पुलिस का पहरा, छह एंबुलेंस चालक गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। छह सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन चक्का जाम कर रहे 102 और 108 एंबुलेंस चालकों के खिलाफ प्रशासन ने रुख कड़ा कर लिया। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र के समझाने पर काम पर एंबुलेंसकर्मी लौटने को तैयार नहीं हुए तो प्रशासन ने पुलिस लगाकर चालकों को लखनऊ मार्ग पर टिकोरा मोड़ स्थित मैदान जाने को विवश कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए कर्मियों में जीवनदायिनी स्वास्थ्य संगठन के महामंत्री नसीम अहमद, अमित सिंह, संतोष यादव, अमित पांडेय, केशरीनंदन, संतोष शामिल हैं। एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल से जाने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इस अव्यवस्था का सीधा असर रोगियों-तीमारदारों पर देखने को मिला। जरूरतमंद एंबुलेंस के लिए फोन करते रहे, लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिल पाई। ऐसे में जिला प्रशासन ने आपातकालीन व्यवस्था के मद्देनजर चालकों की व्यवस्था की है और एंबुलेंस की चाबियां भी उन्हें हस्तगत करा दी हैं। फिलहाल आज भी मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दुश्वारियां का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने चालक के रूप में जिस नई कंपनी जिगित्जा से कांट्रैक्ट किया है, वह नए लोगों की भर्ती कर रही है। अपनी मांगों के समर्थन में एंबुलेंस कर्मी दिन भर नारेबाजी करते रहे। एंबुलेंस कमियों ने जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय की अगुआई में कोतवाली पहुंचकर साथियों की गिरफ्तारी का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सरकार के दमन के प्रयास से एंबुलेंस कर्मियों के हौसले कम नहीं होंगे।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!