Bahraich News : मस्जिद की छत ढही, दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी

संवाददाता

बहराइच। जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूड़ा के मजरे खैरीपुरवा में शुक्रवार को दोपहर जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद की छत ढहने से एक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नानपारा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पांच लोगों को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जिनमें से एक घायल की मौत हो गई, जबकि चार का मेडिकल कॉलेज व दो का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। ग्राम पंचायत जूड़ा के मजरे खैरीपुरवा में 70-80 साल पुरानी मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा था, शटरिंग भी लगी थी। धूप अधिक होने पर एक दर्जन लोग उसी मस्जिद में नीचे जुमे की नमाज पढ़ने चले गए। नमाज समाप्त होने को थी, तभी मस्जिद की पुरानी छत गिर जाने से लगभग एक दर्जन नमाजी दब गए। मलबे के नीचे दबने से 52 वर्षीय मुलीम की मौके पर मौत हो गई। जबकि इरशाद अली,अनवर अली, नफीस, इसराइल, मुस्लिम, गोबरे व निसार घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इरशाद की मौत हो गई, शेष चार लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि दो घायलों गोबरे व निसार का नानपारा में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अजीत परेश, प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई सलीम की तहरीर मिलने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!