Bahraich News : डीएम ने किया बीएड प्रवेश परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण

संवाददाता

बहराइच। बीएड पाठ्यक्रम हेतु शैक्षिक सत्र 2020 में प्रवेश हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 08 व 09 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 के लिए जनपद हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर परीक्षा हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर सेनेटाइज़र एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 09 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल 992 परीक्षार्थियों द्वारा 02 पालियों में प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने ए.आर.टी.ओ. (प्रवर्तन) को निर्देश दिया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के मद्देनज़र जनपद के समस्त मार्गों पर संचालित होने वाली प्राईवेट बस, जीप टैक्सी व अन्य वाहनों का संचालन नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करायें ताकि परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर जी.पी. त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, के.डी.सी. के प्राचार्य विनय कुमार सक्सेना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!