Bahraich News : गुरुवार को मिले 51 नए मरीज

संवाददाता

बहराइच। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा लेबल वन की क्षमता 40 बेड की है। यहां पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 35 है तथा 05 बेड खाली हैं। मिशन हास्पिटल की क्षमता 50 बेड है। यहां भर्ती मरीज़ों की संख्या 39 है तथा 11 बेड खाली हैं। कोविड-19 एएसएमसी की क्षमता 300 बेड है। यहां पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 42 है तथा 258 बेड खाली हैं। आइसोलेशन वार्ड लेबल टू की क्षमता 23 बेड की है। यहां पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 23 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 413 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीज़ों की संख्या 116 है तथा 297 बेड खाली हैं। सैम्पल जांच की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि कुल भेजे गये 20964 नमूनां में से 20358 की जांच रिपोर्ट मिल गई है। कुल अप्राप्त रिपोर्ट 606 है। अब तक कुल 501 मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को प्राप्त नये मरीजों की संख्या 30 है। एंटीजन सैम्पल जॉच विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 604, कुल प्राप्त रिपोर्ट 604, कुल अप्राप्त रिपोर्ट शून्य, कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 150, आज प्राप्त नये पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या 21, कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 583 है। ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 501, कुल ठीक हुए केस 236, कुल मृतक संख्या 06 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 265 है।

error: Content is protected !!