Bahraich News : खाद की दुकानों पर छापेमारी, एक दुकान निलंबित

संवाददाता

बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने मंगलवार को जिले की छह खाद की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने एक दुकान को निलंबित कर दिया। बिना लाइसेंस के खाद बेचते पाए जाने पर एक दुकान को प्रतिबंधित कर दिया। दुकानों से 12 नमूने लिए गए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को हुजूरपुर व पयागपुर क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की गई। संदीप ट्रेडर्स रंजीतपुर, गुप्ता खाद भंडार रंजीतपुर, महानंद ट्रेड चाकूजोत, महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज सुग्रीव सिंह, महेश्वर सिंह कृषि सेंटर खातीपुरा, मैसर्स कृष्णा एग्री क्लीनिक सालमपुर की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 12 नमूने संग्रहीत किए गए। महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज सुग्रीव सिंह की दुकान को निलंबित कर नोटिस दी गई। एक दुकान बिना लाइसेंस के पाए जाने पर उसकी बिक्री प्रतिबंधित की गई। जिला कृषि अधिकारी ने जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे स्टाक एवं बिक्री रजिस्टर को प्रतिदिन पूरा करें। दुकान पर स्टॉप बोर्ड लगा होना चाहिए। दुकान पर कहां से खाद लाई गई है। इसके भी बिल बाउचर दुकानों पर होना चाहिए और किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराएं। जिन दुकानदारों के रिकॉर्ड पूरे नहीं मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!