Bahraich News:रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से सभी आशाओं को मिला मास्क

संवाददाता

बहराइच। कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ता आशा को रिलायंस फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क मास्क वितरित किया गया । इसकी शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के लिए आयी आशा संगिनी से की गयी। रिलायंस फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम सपोर्ट राजेश पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव की मौजूदगी में जनपद की कुल 3200 आशाओं के लिए 3500 अदद मास्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को हस्तांतरित किया।
गौरतलब है कि कोविड-19 से बचाव एवं प्रसार को रोकने में मास्क की सबसे बड़ी भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुये रिलायंस फाउंडेशन ने जनपद की सभी आशाओं को निःशुल्क मास्क वितरण कर अपनी महती भूमिका निभायी। मास्क वितरण के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होने बताया रिलायंस फाउंडेशन की ओर से तीन लेयर के मास्क वितरित किए गए हैं जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बेहद उपयोगी साबित होंगे। मास्क की अच्छी गुणवत्ता और धुलकर पुनः प्रयोग में आने के कारण इसे काफी समय तक उपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ जयंत, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, डीसीपीएम मो. राशिद, प्रशिक्षक चंदरेश्वर पाठक, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित आशा संगिनी मौजूद रहे।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

error: Content is protected !!