Bahraich News:भारत-नेपाल की सरहद पर 60 लाख की स्मैक बरामद

संवाददाता

बहराइच। सशस्त्र सीमा बल व रूपईडीहा थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने सरहद पर एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा है। उसके पास से स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 60 लाख आंकी गई है। एसपी डा. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि रूपईडीहा एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह को रविवार को भनक लगी कि सरहद पर कोई मादक पदार्थ तस्कर की गतिविधियों को देखा गया है। वह सरहद पार जाने की फिराक में पैदल जा रहा है। यह जानकारी उन्होंने अफसरों को दी। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल दुबे, सिपाही लक्ष्मण गौंड को गिरफ्तारी को भेजा। पुलिस टीम ने सशस्त्र सीमा बल के रूपईडीहा बार्डर आउट पोस्ट के निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला, हेड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद मेराज, कांस्टेबल अमरनाथ को साथ लेकर तलाश शुरू हुई। शिवपुरा नाला के समीप एक संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानपारा कोतवाली के किला मोहल्ला निवासी छन्नन के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सरहद पार नेपाल गंज स्मैक ले जा रहा था। उसके विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!