Bahraich : शोकाकुल परिवारों से मिले डीएम व एसपी

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मासूपुर के मजरा भगड़वा पहुॅच कर शोकाकुल परिवार से भेंट कर दुखःद घटना पर शोक जताया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने प्रार्थना की ईश्वर मृतकों के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। डीएम व एसपी से मुलाकात के दौरान परिजनों ने बताया कि 09 अक्टूबर को समय तड़के करीब चार बजे ग्राम मासूपुर में बारावफात का जुलूस निकला था। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त भग्गड़वा गांव के छोटे-छोटे बच्चे बिना बताए ठेले पर झण्डा आदि लेकर मासूपुर की तरफ चले गए। रास्ते में ठेले में लगे लोहे के पाइप ऊपर गुज़र रहे 11 हज़ार लाइन में छू जाने के कारण 06 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 02 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुघर्टना में अशरफ अली (30) पुत्र अब्बास अली, सूफियान (12) पुत्र वसीम, मोहम्मद इलियास (16) पुत्र नफीस, तबरेज़ (17) पुत्र इस्माईल खान, अरफ़ात (10) पुत्र इबारक निवासी ग्राम भग्गड़वा मासूपुर थाना कोतवाली नानपारा तथा सफीक (12) पुत्र इदरीश निवासी चोरी कोटिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती की मृत्यु हो गई है। मुराद खान (18) पुत्र छम्मा खान व चांद बाबू (18) पुत्र बेचन निवासी गण ग्राम भग्गड़वा मासूपुर का घायल हो गए हैं। मुराद की हालत नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है, जबकि चांद बाबू का सीएचसी नानपारा में उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव व अन्य अधिकारीगण द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के वास्ते अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद हैं।

यह भी पढें :  बारावफात जुलूस में हादसा, पांच मरे, तीन गंभीर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!