Bahraich : जब देर रात अचानक बस अड्डा पहुंच गए डीएम

रैन बसेरे व अलाव की व्यवस्था का लिया जायज़ा

गरीब, असहाय, रिक्शा चालकों व मुसाफिरों को बांटा कम्बल

संवाददाता

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने तथा रैन बसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो (रोडवेज़ बस स्टैण्ड) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोडवेज पर स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान अलाव जलता हुआ पाया गया तथा रैन बसेरे की व्यवस्थाएं भी संतोषजनक पायी गई। डीएम ने अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि रैन बसेरे की साफ-सफाई बनाएं रखें तथा ऐसे प्रबन्ध सुनिश्चित करें कि यहॉ पर रहने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रैन बसेरे के निरीक्षण के उपरान्त डीएम डॉ. चन्द्र ने रोडवेज़ परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय भवन की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई परन्तु वाहन चालक विश्राम कक्ष में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ए.आर.एम. को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि विश्राम कक्ष की साफ-सफाई के साथ-साथ वाहन चालकों की सुविधा हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। डीएम ने यह भी कहा कि निकट भविष्य में रोडवेज़ कार्मिकों हेतु परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया जाएगा। रोडवेज के भ्रमण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने गरीब मुसाफिरों, रिक्शा चालकों, जरूरतमंदो तथा रोडवेज़ के अल्पवेतन भोगी कार्मिकों को कम्बल भी ओढ़ाया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, ए.आर.एम. प्रेम कुमार, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच बालमुकुन्द मिश्र व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!