Ayodhya News : महिला न्याय मंच की महिलाओं ने एसडीएम को घेरा

मनोज तिवारी

अयोध्या। महिला न्याय मंच की प्रदेश पदाधिकारी उमा सिंह ने दर्जनों महिला पदाधिकारियों एवं साथियों के साथ वर्षों से लंबित कई मामलों को लेकर सोमवार को उप जिलाधिकारी बीकापुर को प्रार्थना पत्र देने के लिए जब उनके कार्यालय पहुंची, तो वहां पर तैनात कर्मी द्वारा और उप जिलाधिकारी बीकापुर को सूचना दी गई। उप जिलाधिकारी बीकापुर ने महिला ने मंच के पदाधिकारियों से वार्ता तो की, किंतु मामला बनते न देख एसडीएम बीकापुर वहां से चले गए। इतने में आनन-फानन में बीकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार मैं फोर्स के वहां आ धमके तथा महिलाओं को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए महिला न्याय मंच द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों को उप जिलाधिकारी बीकापुर को निस्तारण हेत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महिला न्याय मंच के प्रभारी उमा सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर बीकापुर ने विगत दो दिनों में मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम सभा परोमा में चक मार्ग तथा नाली पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। एसडीएम के आदेश के बावजूद भी उसे खाली नहीं कराया जा सका है। उन्होंने बताया कि विगत 10 जून व 7 जुलाई को तहसीलदार बीकापुर से मिलकर परोमा गांव के दो चक मार्ग तथा एक नाली पर अवैध कब्जा हटवाने की लिखित शिकायत दे चुकी हैं। एक चक मार्ग नाली पर रामचंद्र पुत्र सती प्रसाद मैं गाटा संख्या 994 तथा नाली गाटा संख्या 988 पर बास बांधकर बांधकर बल्ली व ब्लड तार को बांधकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, जिससे कई बार जानवर तथा ग्रामीण चोट खा चुके हैं। उन्होंने इसके अलावा कई बिंदुओं की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में किया है तथा एसडीएम बीकापुर को तत्काल निस्तारण कराने की मांग की है। महिला न्याय मंच की प्रेमा, कंचन, उषा देवी, गायत्री, जमुना देवी, सुरेश कुमार, जगमता, अनिता राज, कुमारी यशोदा, रमपता, पूनम देवी, राम किशन, रोहित गौतम सहित दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!