Ayodhya News: चार माह की बेटी की हत्या करने वाले दंपति को उम्र कैद

संवाददाता

अयोध्या। अपनी चार माह की बच्ची को मार डालने वाले दंपति को लेकर छह साल बाद फैसला आया है। अपनी ही संतान को मनहूस बता कर मार डालने वाले दंपती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश द्वादशम् बृजेश कुमार सिंह ने अभियुक्त मूलचंद व उसकी पत्नी लालमन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्र व रामतिलक मिश्र के मुताबिक वारदात 22 सितंबर 2015 की रात करीब पौने 11 बजे की थी। अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर के पीछे स्थित रघुनाथ भवन में मूलचंद व लालमन ने अपनी चार माह की बेटी को दीवार पर पटक पटक कर मार डाला था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों राम की पैड़ी की सीढ़ी पर चुपचाप जाकर बैठ गए। जब पड़ोसियों की इसकी भनक लगी, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर दारोगा नंद हौसिला यादव पहुंचे, तो घर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में चारो तरफ खून बिखरा हुआ था, मासूम का शव क्षत-विक्षत हो गया था। पूछताछ में दंपती ने बताया कि जब से ये बेटी पैदा हुई, कोई न कोई मुसीबत आती रहती है, वह मनहूस थी, इसलिए मार डाला। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दंपती को जेल भेज दिया गया था। वहीं छह साल बाद चले केस के बाद दोनों पति पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

यह भी पढ़ें :  पिता के निलम्बन पर सगे भाइयों ने किया आत्मदाह, एक झुलसा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!