बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुआ रुद्रप्रयाग बस हादसा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें हुईं रवाना
राज्य डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार को अलकनंदा बस हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुआ। बस में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, सात लोग घायल मिले हैं और 10 लोग अभी भी लापता हैं।
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अलकनंदा बस हादसा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) और की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू कार्य में चुनौती आ रही है, लेकिन लापता यात्रियों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है।
जिला प्रशासन की निगरानी में बचाव कार्य
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं अलकनंदा बस हादसा राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभी तक घटनास्थल से 7 घायलों को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
अलकनंदा बस हादसा सुबह लगभग 7:15 बजे हुआ, जब बस घाटियों में घूमते हुए अचानक असंतुलित होकर सड़क से फिसलकर सीधे अलकनंदा में जा समाई। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बस अचानक मुड़ी और रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे गिर गई।
यह भी पढें: क्रिकेटर रिंकू सिंह बनेंगे BSA, फरवरी में होगी शादी
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलकनंदा बस हादसा पर गहरा शोक जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने रुद्रप्रयाग बस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए और लापता यात्रियों की तलाश में कोई कसर न छोड़ी जाए।
SDRF की गोताखोर टीम, ड्रोन से तलाशी
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि SDRF की गोताखोर टीमों के साथ ड्रोन कैमरों की मदद से नदी के गहरे हिस्सों में भी तलाशी ली जा रही है। नदी का बहाव अत्यंत तेज है, जिससे तलाशी अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आईटीबीपी की टीम को भी स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।

यह भी पढें: हिमाचल में पांच जगह बादल फटा, 3 की मौत, 21 बहे
यात्री कहाँ से आ रहे थे, पुष्टि शेष
प्रशासन ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बस किस रूट से आ रही थी और यात्री किस राज्य या जिले से थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ यात्री हरिद्वार और कुछ राजस्थान के बताए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारिक पुष्टि अभी शेष है। बस की संख्या और उसके पंजीकरण की जांच की जा रही है।
रुद्रप्रयाग में अलर्ट जारी, यातायात नियंत्रित
अलकनंदा बस हादसा के बाद प्रशासन ने बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर और आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है ताकि बचाव कार्य में कोई बाधा न आए। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और धुंध की स्थिति के चलते प्रशासन ने यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
(खबर अभी अपडेट की जा रही है।)
यह भी पढें: बस्ती जेल में बंद गोंडा के भू-माफिया बृजेश अवस्थी की मौत
