Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडापड़ोसी को पाकिस्तान नहीं, पापिस्तान कहा जाना उचित-AK Sharma

पड़ोसी को पाकिस्तान नहीं, पापिस्तान कहा जाना उचित-AK Sharma

गोंडा पहुंचे नगर विकास मंत्री AK Sharma ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

बिजली मंत्री AK Sharma ने कहा-अपने नागरिकों का पेट न भर पाने वाला देश हमें दे रहा चुनौती!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री AK Sharma ने कहा है कि जिस देश के पास अपने नागरिकों को भरपेट भोजन देने की ताकत नहीं है, वह भारत जैसे सशक्त राष्ट्र को चुनौती दे रहा है। एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोंडा पहुंचे नगर विकास मंत्री ने तरबगंज तथा मेहनौन विधानसभा क्षेत्रों में तीन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

निर्दोष लोगों की हत्या कराने वाला पाकिस्तान नहीं, पापिस्तान है
ऊर्जा मंत्री AK Sharma ने अपने भाषण में पहलगाम आतंकी हमले की घटना का जिक्र करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाला देश पाक तो कत्तई नहीं हो सकता है। ऐसे देश को तो पाकिस्तान नहीं, ’पापिस्तान’ कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसा कृत्य करने की हिम्मत इसलिए पड़ती है क्योंकि हमारे देश में कुछ देश विरोधी ताकतें मौजूद हैं, जो उसे अप्रत्यक्ष समर्थन देती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और भविष्य में भी जरूरत पड़ी तो देश जवाब देना जानता है।

यह 2014 के पहले वाला भारत नहीं-AK Sharma
AK Sharma ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आज का भारत 2014 से पहले वाला भारत नहीं है। अब देश हर नापाक हरकत का जवाब उसी की भाषा में जवाब दे रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेनाएं पहले से कहीं अधिक सजग, सशक्त और सक्षम हैं। पाकिस्तान अगर आतंकवाद या सीमा उल्लंघन जैसी कोई भी हरकत करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

भारत अब संयम और चुप्पी की नीति के साथ ताकतवर जवाब भी दे रहा है। AK Sharma ने कहा कि भारत, देश के 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है, जबकि पाकिस्तान की कुल आबादी इससे कई गुना कम है। भारत हर व्यक्ति को भोजन देने में सक्षम है। लेकिन पाकिस्तान, जो खुद भीख मांगता है, खुद की जनता को खिलाने की औकात नहीं है।

34a

सम्बंधित खबर: फर्जी पुलिस बनकर 6 का अपहरण, कारण जानकर हो जाएंगे दंग!

मोदी के नेतृत्व में देश ने की अभूतपूर्व तरक्की
नगर विकास मंत्री AK Sharma ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 10 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को केंद्र में रखकर योजनाएं चलाईं, जिनके सकारात्मक परिणाम आज देश के हर कोने में दिख रहे हैं। शर्मा ने कहा कि भारत की सड़कों का जाल अभूतपूर्व रूप से फैला है, रेलवे और एयरपोर्ट्स का तेजी से विस्तार हुआ है और हर गांव तक बिजली, पानी और डिजिटल सेवाएं पहुंचाई गई हैं।

आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है, जबकि उज्ज्वला योजना से करोड़ों महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला। AK Sharma ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है और पूरी दुनिया भारत की ताक़त को स्वीकार कर रही है।

34b

जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस मौके पर मंत्री AK Sharma ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय के अलावा पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, बावन सिंह, प्रभात कुमार वर्मा, अजय सिंह, विनय द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जागृति सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यगण, नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सभासदगण, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

सांसद की बात का मंत्री ने किया खंडन
कार्यक्रम में मौजूद कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति न होने की बात कही तो बिजली मंत्री AK Sharma ने कहा कि पहले ऐसा होता था। भाजपा सरकार में बहुत सुधार हुआ है। कभी-कभी तकनीकी समस्याओं के चलते बिजली बाधित हो जाती है, लेकिन ऐसी कोई नियमित समस्या नहीं है।

रास्ते में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
मंत्री AK Sharma के जनपद पहुंचने पर रास्ते में बाराबंकी के गणेशपुर, रामनगर तिराहा पर नगर पंचायत रामनगर अध्यक्ष रामनरेश पाठक, छितौनी में करनैलगंज विधायक अजय सिंह, करनैलगंज बस स्टेशन पर तथा परसपुर में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों व आमजनों ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर, माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया और स्नेह व सम्मान दिया। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।

Vacancy
Vacancy

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular