9000 दमकल कर्मी, 130 हेलीकॉप्टर, नहीं बुझा पा रहे आग
दक्षिण कोरिया के जंगलों में पांच स्थानों पर लगी है भीषण आग; 16 की मौत
इंटरनेशनल डेस्क
सियोल। दक्षिण कोरिया के जंगलों में भयानक आग लगने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लोग झुलस गए हैं। शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे 43,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। इस आग में 1300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी नष्ट हो गया है। प्रशासन ने अंडोंग सहित कई शहरों और कस्बों में लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन अभी तक पूरी सफलता नहीं मिल पाई है।
यह भी पढें : दिल्ली की अदालत में पेश हुए बृजभूषण सिंह
पांच स्थानों पर फैली आग
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, शनिवार को सानचियोंग में आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मियों की जान चली गई। कार्यवाहक प्रधानमंत्री हान डक-सू ने आग पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अंडोंग, उइसियोंग और सानचियोंग काउंटियों के साथ-साथ उल्सान शहर में 5,500 से अधिक लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि उइसोंग काउंटी में आग का सबसे भीषण रूप देखा गया है, जहां आग तेजी से फैल रही है।
यह भी पढें : डॉक्टरों की निगरानी में सोनू सूद की पत्नी
1300 साल पुराना मंदिर जलकर राख
अधिकारियों के अनुसार, दमकलकर्मियों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था, लेकिन शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग फिर से भड़क गई। आग बुझाने के लिए 9,000 से अधिक दमकलकर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन तैनात किए गए हैं। कोरिया हेरिटेज सर्विस के अनुसार, उइसोंग में लगी आग ने 1300 साल पुराने बौद्ध मंदिर गौंसा को नष्ट कर दिया है। लकड़ी से निर्मित यह मंदिर 7वीं शताब्दी में बनाया गया था। हालांकि, मंदिर तक आग पहुंचने से पहले ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा और कुछ राष्ट्रीय धरोहरों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। आग की भयावहता को देखते हुए योंगदेओक शहर में कई सड़कों को बंद कर दिया गया है, और चार गांवों के लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है। चेओंगसोंग काउंटी की एक जेल से लगभग 2,600 कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, हालांकि न्याय मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढें : इलाहाबाद HC के फैसले का SC ने लिया स्वतः संज्ञान
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310