IMG 20240810 WA0274

5स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर जनपद का परचम लहराए गोंडा के खिलाड़ी

गोंडा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 27 पदक विजेताओं का एमएसआईटीएम में हुआ भव्य सम्मान

लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई सब जुनियर, जुनियर और कैडेट बालक/ बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 27 विजेताओं को एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एमएसआईटीएम) और गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में, एमएसआईटीएम के मैनेजर हसन सईद ने गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूषराज को बुके देकर सम्मानित किया, जिससे इस आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। इसके बाद सायं 4 बजे से शुरू हुए इस सम्मान समारोह में
स्वर्ण पदक अर्जित किए हमजा बेग, श्रद्धा गुप्ता, मानवी सिंह, प्रणय प्रजापति और यश यादव, रजत पदक अर्जित किए शरद कुमार, प्रमुदित राजपाल, वंश श्रीवास्तव, अभियुदय सिंह, ऐश्वर्या शुक्ला, अनुष्का गुप्ता, नवनीत, अंश दुबे, आकाश सिंह, प्रतीक दीक्षित, आभा विश्वकर्मा और यशवर्धन, वही कांस्य पदक अर्जित खिलाड़ियों में अनंतदीप तिवारी, पीयूष दूबे, आराध्या गुप्ता, राहुल बाजपेई, नैना उपाध्याय, नैतिक पांडे, कार्तिक शर्मा, मो खालिद, देवांश और उत्कर्ष सिंह को प्रतीक चिन्ह और ताइक्वांडो टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर ताइक्वांडो खेल में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे ताइक्वांडो कोच देवेंद्र शर्मा, अरुण चन्द्र नागर, संदीप चौहान को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इन खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता से न केवल अपने जिले का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।

अपने विचार व्यक्त करते हुए एमएसआईटीएम के मैनेजर हसन सईद ने कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए बेहद गर्व का क्षण है कि हम इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं। ये खिलाड़ी न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि जीवन के हर पहलू में अनुकरणीय हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये खिलाड़ी भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

सेंटर मैनेजर अजय टंडन ने भी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, और खेल के प्रति उनके समर्पण को सराहा।

यह आयोजन न केवल विजेता खिलाड़ियों के मनोबल को और ऊंचा करने में सफल रहा, बल्कि भविष्य में उनके और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। इस समारोह ने उपस्थित बच्चों के माता पिता, मीडिया बंधु और अन्य लोगों के दिलों में खेल के प्रति एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया, जिससे ताइक्वांडो और अन्य खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि की उम्मीद की जा सकती है।

इस अवसर पर अकाउंट ऑफिसर फिरोज खान, मोनिका टंडन, विभूति मणि त्रिपाठी, सुशांत श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक, राघवेंद्र पांडेय, इबारत अली, तरुण श्रीवास्तव, उर्फी बेगम, चित्रांश सिंह, नूर अली, तबरेज आलम, तालिब, अर्जुन, पूनम रस्तोगी, जावेद, आरिफ, शीबू, विशाल और कादिर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

error: Content is protected !!