254 करोड़ के बिजली बकाए में जेपी पावर प्लांट सील

राज्य डेस्क

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिला प्रशासन ने गुरुवार को रीवा के नौबस्ता स्थित जेपी पावर प्लांट को सील कर दिया है। प्लांट का 254 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया था। जिसको लेकर प्रशासन ने कई बार प्रबंधन को नोटिस भी भेजा था। नोटिस भेजने के बावजूद भी कंपनी द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद प्लांट पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उसको सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासनिक अधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर जेपी के थर्मल पॉवर प्लांट को कुर्क कर सील कर दिया गया है। जेपी प्लांट द्वारा लगभग 254 करोड़ के बिल का भुगतान नहीं किया गया था और कई बार जेपी प्लांट को नोटिस देने के बावजूद भी राशि जमा नहीं की गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम पावर प्लांट पहुंची और अंदर काम कर रहे वर्करों को बाहर निकाल कर घर भेज दिया और प्लांट को सील कर दिया।

यह भी पढें : शहर में अवैध टैक्सी स्टैंडों के संचालन पर DM सख्त

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की बड़ी आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!