अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का युवक अपने मामा के साथ एक कार्यक्रम में भरतकुंड आया था, जहां नहाने के लिए सरोवर में जाने पर गहरे पानी में डूब गया। जब तक लोगों ने उसे निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर (गजा) निवासी रामसागर गौड़ का 20 वर्षीय पुत्र शुभम बुधवार को अपने मामा के द्वारा भरतकुंड मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। उसी समय भरतकुंड सरोवर में नहाने के लिए गया और गहरे पानी में जाने के कारण डुबने लगा। जब तक लोग उसे बचाते तब तक उसकी मौत हो गयी थी। परिजन उसे सीएससी बीकापुर उपचार के लिए ले गये, जहां चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस घटना की सूचना बीकापुर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
20 वर्षीय युवक की भरत कुंड सरोवर में नहाते समय डूबकर हुई मौत
RELATED ARTICLES