Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडापत्नी ही निकली पति की कातिल

पत्नी ही निकली पति की कातिल

गोंडा। थाना तरबगंज क्षेत्र के रामपुर टेंगरहा हवेली के रहने वाले मनोज पांडेय की 19 सितंबर की देर रात सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मनोज की पत्नी आशा पांडेय ने थाना तरबगंज में अपने गांव के अनिल समेत तीन लोगों के खिलाफ भूमि की रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लेकिन जब पुलिस द्वारा तहकीकात की गई तो पता चला कि उसकी पत्नी ही कातिल निकली । मनोज पांडेय की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई थी। पति की हत्या के लिए पत्नी के प्रेमी ने अपने गांव के शातिर अपराधी को 15 हजार रुपये में सुपारी दी थी। इसके लिए शातिर अपराधी को 10 हजार रुपये एडवांस दिए भी दिए थे। पुलिस अधीक्षक एस. के पाण्डेय ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी शातिर अपराधी मनोज की पत्नी व उसके प्रेमी एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular