12 दिन में दो बार पॉजिटिव, दो बार नेगेटिव हुआ मरीज, बीआरडी में भर्ती

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। कोरोना वायरस ने रेलवे अस्पताल के पूर्व चिकित्सक को हलकान कर दिया है। बीते 12 दिनों में वह दो बार पॉजिटिव और दो बार नेगेटिव हो चुके हैं। आलम यह है कि डॉक्टर कभी पॉजिटिव कभी नेगेटिव मानकर उनका इलाज कर रहे हैं। इस समय वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं। रेलवे अस्पताल में तैनात पूर्व चिकित्सक पहली बार 25 नवंबर को संक्रमित हुए थे। उन्हें तेज बुखार होने की वजह से परिजन रेलवे अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक दिसंबर को डॉक्टरों ने उनका सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां जांच में रिपोर्ट नेगेटिव रही।
पूर्व चिकित्सक की पुत्री डॉ. विभा शुक्ला ने बताया कि पिता डायबिटीज टाइप-टू के मरीज हैं। संक्रमण के बाद से शुगर लेवल कम नहीं हो रहा है। शुगर कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन भी दी गई। इसके बाद भी जब शुगर नियंत्रण में नहीं आया तो चार दिसंबर को दोबारा उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी में नमूना दिया गया। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रेलवे अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अब उनकी रिपोर्ट एक बार फिर से निगेटिव आई है। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड में चल रहा है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इतना जल्दी दोबारा संक्रमित नहीं हो सकता। ऐसा हो सकता है कि एक बार उनका सैंपल लेने में चूक हो गई हो। वायरस निष्क्रिय हो, इससे रिपोर्ट निगेटिव आ गई रही हो।

करें मतदान, आशुतोष निरंजन का बढ़ाएं सम्मान

आदरणीय महानुभाव,
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि गोण्डा के लोकप्रिय जिलाधिकारी रहे तथा सम्प्रति पड़ोसी जिले बस्ती में जिलाधीश पद पर कार्यरत श्री आशुतोष निरंजन जी ने सरकारी विभागों को मिलने वाले अति महत्वपूर्ण पुरस्कार Skoch Award 2020 के लिए नामांकन किया है। यह पुरस्कार विभिन्न सरकारी संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। आप अपने मोबाइल पर निम्न प्रक्रिया अपनाते हुए मतदान करके उनके प्रोजेक्ट के चयन के लिए अधिभार दिला सकते हैं, जिससे उनके पुरस्कृत होने का मार्ग सुगम हो जाएगा।
पहला कदम : अपना पंजीकरण करने के लिए https://exhibition.skoch.in/register/ पर क्लिक करके लिंक खोलें।
दूसरा कदम : मोबाइल पर सबसे ऊपर बाएं कोने में तीन पड़ी काली रेखाओं पर क्लिक करें। इससे मेन्यू बार खुल जाएगा। मेन्यू बार में Register पर क्लिक करें।
तीसरा कदम : अब आपको अपना नाम, पद नाम, संस्थान का नाम, पता व ईमेल आइडी आदि वांछित सूचना दर्ज करके कैप्चा भरकर Register पर क्लिक करना है। आपका पंजीकरण हो गया।
चौथा कदम : इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर सुरक्षा कारणों से वेरीफिकेशन के लिए एक मेल संदेश आएगा। अपनी मेल आइडी सत्यापित करने के लिए इस मेल संदेश पर क्लिक करें। अब आप मतदान के लिए अधिकृत हो गए हैं।
पांचवां कदम : इसके बाद Sign In djds Vote for this project  के नीचे बने पांच सितारों (five stars) पर क्लिक करके Submit कर दें। अब आपका मत दर्ज हो गया।
आप https://exhibition.skoch.in/beacons-of-hope/district-administration-basti/ पर क्लिक करके सीधे भी पेज पर जा सकते हैं। मतदान 07 दिसम्बर 2020 सोमवार को पूर्वान्ह 10 बजे तक किया जा सकता है। इसके बाद मतदान का लिंक बंद हो जाएगा। अपने लोकप्रिय जिलाधिकारी के सम्मान को बढ़ाने के लिए अपने व्यस्ततम समय में से थोड़ा समय निकालकर मतदान अवश्य करें। Team PRAGATI के साथियों से विशेष अनुरोध है कि वे न केवल खुद मतदान करें, बल्कि अपने साथियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
जानकी शरण द्विवेदी
पत्रकार/संयोजक
गोण्डा महोत्सव समिति

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!