होम आइसोलेशन के लिए प्रशासन देगा 1100 रुपए का किट

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। कोरोना संक्रमितों को अब होम आइसोलेशन में महंगी किट खरीदने की जरूरत नहीं है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। प्रशासन की ओर से मरीजों को सिर्फ 1100 रुपये में किट दी जाएगी। इसमें जांच के उपकरणों समेत कुछ दवाइयां भी शामिल की गई हैं। अभी तक होम आइसोलेशन में जाने वाले संक्रमितों को खुद ही किट खरीदनी थी। इसमें डिजिटल थर्मामीटर या थर्मल स्कैनर, बीपी और शुगर नापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर और दवाइयां शामिल थीं। बाजार में सिर्फ जांच के उपकरण ही न्यूनतम 6150 और अधिकतम 9300 रुपये तक के पड़ रहे थे। यानि मेडिकल या सर्जीकल स्टोर्स पर इनकी मनमानी कीमतें वसूली जा रही हैं। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों की किट मुफ्त देने की शुरूआत की है। अब प्रशासन आइसोलेशन किट को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराएगा। इसके दाम सिर्फ 1100 रुपये होंगे। किट में फौरी जांच के सभी उपकरण और विटामिन की गोलियां भी शामिल की गई हैं। अब इसमें आइवरमेक्टिन दवा को भी शामिल कर लिया जाएगा। डीएम की ओर से यह घोषणा की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों और उनके परिवार के लिए मेडीसिन किट बनाई है। इसमें हाइड्रोक्लोराइड, विटामिन सी-डी, अजीथ्रोमाइसिन, पैरासीटामोल, आइवरमेक्टिन और लक्षणों के मुताबिक दूसरी दवाइयां रखी जाती हैं। यह किट आइसोलेशन के पहले दी दिन उपलब्ध कराई जाती है।
सरकारी किट के रेट
थ्री लेयर मास्क 25 नग 85 रुपये
पल्स ऑक्सीमीटर 01 नग 755 रुपये
डिजिटल थर्मामीटर 01 नग 180 रुपये
सोडियम हाइपोक्लोराइड 01 लीटर 30 रुपये
विटामिन-सी टैबलेट 30 नग 40 रुपये
विटामिन-डी थ्री 02 सैशे 10 रुपये
यह कहते हैं अधिकारी :
सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय का कहना है कि होम आइसोलेशन में जाने वालों को सस्ती किट और दवाइयां दी जा रही हैं। जांच की मशीनों का प्रयोग वे भविष्य में भी कर पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग दवाइयों की किट प्रदान कर रहा है। मेरे ख्याल से अब किसी मरीज को दिक्कत नहीं होगी। जिनके घरों में आइसोलेट होने का प्रबंध नहीं है, उनके लिए हमारे सेंटर हैं।

error: Content is protected !!