हरिद्वार के कुंभ मेला के लिए पुरी से ऋषिकेश के बीच 27 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन हरिद्वार के कुंभ मेला के लिए 27 जनवरी से 08477 स्पेशल ट्रेन पुरी से हरिद्वार के बीच उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होते हुए चलाएगा। इससे हरिद्वार के कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, हरिद्वार के कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरी-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन (08477) 27 जनवरी से प्रतिदिन चलाई जाएगी। 08477 पुरी-ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से 30 अप्रैल तक पुरी से रात 08:45 बजे चलकर तीसरे दिन रात 09:50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। 
इसी तरह से वापसी में 08478 ऋषिकेश-पुरी स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से 03 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05:35 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह तड़के 03:25 बजे पुरी पहुंचेगी। हालांकि यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन से होकर नहीं गुजरेगी लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकोती टांडा, मुजफ्फर नगर, देवबंद आदि स्टेशनों पर भी रुकती हुई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दूसरी कोविड स्पेशल ट्रेनों की तरह पूरी तरह से आरक्षित होगी। बिना रिजर्वेशन के इस ट्रेन में यात्रा नहीं की जा सकेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि हरिद्वार के कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरी-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन (08477) 27 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होते हुए प्रतिदिन चलाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को हरिद्वार के कुंभ मेला पहुंचने में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 04060 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस को 29 जनवरी से और 04059 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 30 जनवरी से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। वहीं मुज्जफरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 31 जनवरी से रद्द रहेगी। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
 Submitted By: Deepak Kumar Pandey Edited By: Sanjay Singh Fartyal

error: Content is protected !!