स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वाले सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ने चेताया


नई दिल्ली|

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही दिखाने वाले सदस्यों को चेताते हुए कहा कि मॉस्क, सामाजिक दूरी और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह तमाम बिमारियों से लड़ते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सदन में आ रहे हैं ।

बिरला ने बुधवार को सदस्यों को कहा कि वह स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि संसद एक व्यक्ति नही हैं बल्कि संस्था है जो लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यह सत्र असाधारण परिस्थितियों में बुलाया गया है। इस हालात में काम कर संसद देश को संदेश देने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे वरिष्ठ सांसद भी आकर लोकतंत्र को मजबूती देने का काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 65 वर्ष की आयु से अधिक के सदस्यों को सदन की बैठक में शामिल न होने की छूट दी गई है। बावजूद, सपा नेता मानसून सत्र के पहले दिन से सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं।

error: Content is protected !!