स्वास्थय : लखनऊ में कोरोना कहर तेज, बलरामपुर अस्पताल के 10 डॉक्‍टर-स्‍टाफ व 17 लोग संक्रमित


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस ने एख बार फ‍िर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को राजधानी स्‍थि‍त बलरामपुर अस्पताल के करीब 10 डॉक्टर व स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। चिकित्‍सालयों के कर्मियों के पॉज‍िटिव निकलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। इसमें से कुछ ओपीडी में सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही करीब 17 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनसे पहले बलरामपुर के सीएमएस डॉ आरके गुप्ता व एमएस डॉ हिमांशु चतुर्वेदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
बता दें, सोमवार को लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 1133 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जबकि, वायरस ने पांच मरीजों की जान ले ली। एक दिन पहले रविवार को 1129 मरीज पाए गए थे, जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी। एक अप्रैल से अब तक पांच दिन में कोरोना से 30 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 5178 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कुल 268 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके बावजूद सक्रिय मरीजों की संख्या लखनऊ में तेजी से बढ़कर 7,143 पर पहुंच गई है।

error: Content is protected !!