स्वास्थय : डेल्टा और बीटा वेरियंट पर असरदार है कोवैक्सीन, शोध में हुआ खुलासा

– भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर तैयार की है कोवैक्सीन 
विजयालक्ष्मी
नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरियंट पिछले साल के संक्रमण से अधिक खतरनाक है। हालांकि राहत की बात यह है कि स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका इस पर भी प्रभावी है। हाल ही में एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ कि देसी टीका कोवैक्सीन की खुराक जानलेवा वेरियंट डेल्टा और बीटा दोनों के खिलाफ असरदार है।

कोविड-19 का खतरनाक डेल्टा वेरियंट (B.1.617.2) पहली बार भारत में पाया गया था जबकि बीटा वेरियंट (B.1.351) की खोज पहली बार दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। शोध में मालूम चला है कि इन दोनों वेरियंट के खिलाफ कोवैक्सीन प्रभावी है। कोवैक्सीन की न्यूट्रलाइजेशन क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किए गए शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि बीटा और डेल्टा वेरियंट के खिलाफ एंटीबॉडी को बेअसर करने की एकाग्रता में तीन गुना कमी पाई गई। इससे साफ जाहिर है कि कोवैक्सीन बीटा और डेल्टा वेरियंट के खिलाफ एंटीबॉडी बनाती है। 

error: Content is protected !!