सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

कानपुर देहात(हि.स.)। जनपद के शिवली थानाक्षेत्र में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक ने गिरफ्तार कर आईटी एक्ट और कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 
देश में इस वक़्त सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी जोरों से जारी है। कोई भी व्यक्ति बिना जाने किसी को कोई भी पोस्ट कर रहा है। बीते दिनों हाथरस में हुई घटना भी इसका उदाहरण है जहां पर कुछ लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दंगा करवाने की साजिश कर डाली थी। इसी के चलते साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने शिवली कोतवाली पुलिस को जानकारी दी कि तिलौची अकबरपुर के रहने वाले आदित्य शुक्ला ने उनके ह्वाट्सएप पर मैसेज डालकर बताया था कि फेसबुक पर बैरी सवाई में रहने वाला राहुल वर्मा देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट कर रहा है। जिस पर संज्ञान लेने पर घटना सही पाई गई है। 
एसआई ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिवली थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने अभद्र टिप्पणी के मामले में बैरी के राहुल वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुये उसे शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!