सीएमओ कार्यालय में उड़ी महामारी गाइडलाइन्स की धज्जियां

-स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं की लगी भारी भीड़

बिजनौर। कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी सख्त है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का अहम रोल है। बिजनौर के सीएमओ कार्यालय में भर्ती के लिए आए आवदेनकर्ताओं ने शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाईं। इस दौरान आवदेनकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही जिसमें स्वास्थ्य विभाग की साफ लापरवाई नजर आई।स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर एमबीबीएस चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टैक्नीशियन, वैंटीलेटर टैक्नीशियन, वार्डब्याय व स्वीपर की भर्ती निकाली हुई है। मंगलवार को भर्ती के लिए आवदेनकर्ताओं की भारी भीड़ सीएमओ कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान भीड़ ने शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाईं। किसी भी आवदेनकर्ताओं ने महामारी गाइडलाइन्स का कोई पालन नही किया गया, यहां तक की अधिकांश के मुंह पर मास्क भी नही था। हालांकि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सबसे अधिक जिम्मेदारी खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बनती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इसको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया। सीएमओ कार्यालय में एसीएमओ समेत सात कोरोना मरीज मिलने पर सीएमओ कार्यालय बंद भी हो चुका है।
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए मंगलवार को आवदेनकर्ताओं की भीड़ अधिक आ गई थी। इसके बावजूद कोरोना महामारी को देखते हुए सभी इंतजाम किए गए थे। कार्यालय पर सेनेटाइजर मौजूद था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आवेदनकर्ताओं को कोरोना महामारी को लेकर सजग कर रहे थे।-डा.विजय यादव, सीएमओ बिजनौर

error: Content is protected !!